प्रयागराज : ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित वजूखाना क्षेत्र के एएसआई सर्वेक्षण मामले की सुनवाई 4 जुलाई को होगी
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित वजूखाना क्षेत्र का पुरातत्व सर्वेक्षण कराने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई टाल दी। अब इस मामले की अगली सुनवाई आगामी 4 जुलाई को होगी। उक्त याचिका राखी सिंह द्वारा दाखिल की गई है, जिसकी सुन भाई न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ के समक्ष हुई।
याचिका में वाराणसी जिला न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को वजूखाना क्षेत्र के केवल उस हिस्से का सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया, जिसमें शिवलिंग है जबकि याचिका में पूरे वजूखाना क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है, क्योंकि इससे संपत्ति के धार्मिक स्वरूप का निर्धारण हो सकेगा और न्यायालय एक निष्पक्ष तथा न्याय संगत निर्णय पर पहुंचे सकेगा, जो दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा।
गौरतलब है कि जुलाई, 2023 में वाराणसी जिला न्यायालय के आदेश पर एएसआई द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण किया गया और रिपोर्ट अदालत में जमा की गई। हालांकि वजूखाना क्षेत्र को इस सर्वे से बाहर रखा गया था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही उस क्षेत्र को लेकर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था, लेकिन उक्त याचिका में सुप्रीम कोर्ट के प्रबंध को हटाने और पूरे क्षेत्र का सर्वेक्षण करने की मांग की गई है। हालांकि सोमवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश का हवाला देते हुए सुनवाई अगली तारीख तक के लिए टाल दी गई।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: पावर प्लांट की तर्ज पर स्थापित होंगे सोलर पार्क, शहर से लेकर गांव तक होंगे सौर ऊर्जा से जगमग
