बरेली रजिस्ट्री दफ्तर में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

अमृत विचार, बरेली: एक कातिब के चैंबर पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। आजमनगर निवासी लतीफ सकलैनी सोमवार दोपहर रजिस्ट्री दफ्तर गए थे। सुर्खा निवासी मोहसिन रजवी भी वहां पहुंचे थे। यहां एक कातिब के चैंबर में दोनों के बीच विवाद हो गया।

मारपीट में लतीफ घायल हो गए। वह कोतवाली पहुंचे और कोतवाल अमित पांडेय को मोहसिन के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, मोहसिन ने भी हाथ की चोट दिखाकर लतीफ पर हमले का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों का मेडिकल कराया।

इसमें एक पक्ष रजवी तो दूसरा पक्ष सकलैनी बताया जा रहा है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि एक ही समुदाय के दो लोगों में किसी बात पर बहस के बाद मारपीट हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bareilly:उर्स-ए-ताजुश्शरिया...जामियातुर्रजा और दरगाह आला हजरत पर कुल की रस्म अदा

संबंधित समाचार