Kanpur: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत; तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे थे, आरोपी की तलाश जारी

Kanpur: सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत; तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे थे, आरोपी की तलाश जारी

कानपुर, अमृत विचार। सरसौल स्थित आईटीबीपी गेट के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दो युवक उछलकर दूर जा गिरे, सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दोनों दोस्त पड़ोसी के शादी समारोह में नर्वल गए थे। वहां से लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस की सूचना पर परिजन पहुंचे। शव देख घरवालों में कोहराम मच गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से वाहन चालक की तलाश में जुटी है। 
 
महाराजपुर के अंबरपुर गांव निवासी गणेश पासवान खेती-किसानी करते हैं। परिवार में पत्नी शैलेंदी देवी, तीन बेटे बीरु, सागर व 18 वर्षीय विनय था। गणेश ने बताया कि सोमवार को उनके पड़ोसी के बेटे की शादी थी। शादी समारोह में शामिल होने उनका बेटा विनय गांव के ही मित्र 18 वर्षीय शिवा के साथ बाइक से नर्वल गया था। रात करीब नौ बजे दोनों लौट रहे थे। जब सरसौल स्थित आईटीबीपी गेट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मारी दी। जिससे विनय व शिवा उछलकर दूर जा गिरे। दोनों सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने उनके पास मिले मोबइल से परिजनों को सूचना दी। 

विनय की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाइक पर पीछे बैठा शिवा अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटों का शव देख चीख पड़े। गणेश ने बताया कि विनय बाइक सर्विस की दुकान किए था, सुबह दुकान खोलने के चक्कर में रात में ही लौटकर आ रहा था। शिवा के पिता सुनील उर्फ मनोज प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि शिवा भी कारखाने में नौकरी करता था। सुबह काम पर जाने के कारण ही रात में शादी समारोह में नहीं रुका था। शिवा का शव देखकर मां पूजा और छोटा भाई शनि बेसुध हो गए। महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों युवकों की मौत हुई है। वाहन के बारे में पता किया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालकर वाहन चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: वाहन की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, परिजनों में मचा कोहराम