रामपुर में मॉक ड्रिल कर स्कूली छात्रों को आपातकाल में बचाव के बताए तरीके, 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

रामपुर, अमृत विचार: बुधवार को दयावती मोदी एकेडमी में डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र के नेतृत्व में मॉक ड्रिल की गई। भारतीय सेना का पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद स्कूली छात्रों को आपातकाल स्थिति में बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आपातकाल स्थिति से अवगत कराते हुए सुरक्षा के बारे में बताया। जिसमें हमले के दौरान स्थिति को दर्शाया गया। करीब आधा घंटे की ड्रिल में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्रिल में शामिल रहे। डीएम जोगिंदर सिंह ने कहा कि सीमा के हालातों को देखते हुए हमें अलर्ट रहना है।

जिससे हम खुद की और परिवार की जान बचा सकें। वहीं एसपी विद्या सागर मिश्र ने कहा कि आपातकाल स्थिति में घबराना नहीं है, बल्कि हौसले के साथ बचाव के सही तरीके अपनाने हैं। मॉक ड्रिल का मकसद भी यही है, ताकि अचानक बिगड़े हालात से निपटा जा सके।

ये भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संबंधित समाचार