कासगंज: ऑपरेशन सिंदूर से पड़ी कलेजे में ठंडक...अब PoK लेने की बारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देश की सेना ने पाकिस्तान से बदला ले लिया। पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने नेस्तनाबूत होने के बाद जिले के लोगों में भी खुशी का माहौल है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय और सेना के एक्शन को सराहनीय कदम बताया है। 

लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देकर जड़ से आतंकवाद खत्म करने की मांग की है, ताकि फिर किसी के मांग का सिंदूर न उजड़े। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि पाकिस्तान पर जो भारतीय सेना ने हमला किया है वह सराहनीय है, लेकिन इसके साथ साथ पाक अधिकृत कश्मीर को अपने कब्जे में लेना चाहिए। जिससे आतंकवाद पूरी तरह खत्म किया जा सके, ताकि हमारी बहन बेटियों के मांग का सिंदूर दोबारा न उजड़े। सपा जिलाध्यक्ष, कासगंज विक्रम यादव ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है। हिंदुस्तान की सेना का पाक पर हमला बहुत जरूरी था, क्योंकि पाकिस्तान को लगातार बढ़ावा मिल रहा था। आतंकी हफीज सईद को पकड़ कर पहलगाम में लाकर अंत किया जाए, तब पहलगाम का बदला पूरा होगा।

समाज सेविका निरुपम राठी ने कहा कि पाकिस्तान  के आतंकवादियों ने पहलगाम में धर्म पूछ कर जो हमारी मां, बहनों के माथे का सिंदूर उजाड़ा था उसके बाद से हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहुत उम्मीद थी कि वह कुछ कदम जरूर उठायेंगे। प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए हमारी उम्मीदों से ज्यादा पाकिस्तान को सबक सिखा दिया। 

राज्य महिला की सदस्य  रेनू गौड़ ने कहा कि बेटे की तस्वीर के आगे रो-रोकर  एक मांग का सिंदूर भींग गया था। अब वहीं सिंदूर आतंकवादियों के लिए लाल खतरे का निशान बन गया है, आतंक पर तांडव मचा रहा है। आतंकवादियों के नौ ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाकर संदेश दिया गया कि भारत अब सहन नहीं करेगा, बल्कि जवाब भी देंगा।

संबंधित समाचार