अमरोहा: शर्मनाक...पहले पत्नी की काटी चोटी, फिर भी मन नहीं भरा तो दिया तीन तलाक
अमरोहा, अमृत विचार। एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। पहले तो पत्नी से विवाद के बाद पति ने उसकी चोटी काट दी। बाद में तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना अमरोहा देहात क्षेत्र के एक गांव का है। महिला का आरोप है कि उसका पति कमाल अपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर गोकशी जैसे तमाम कई मुकदमे दर्ज हैं । 3 मई की रात उसका पति नशा करके घर आया और उसके साथ मारपीट करने लगा। विरोध करने पर लाठी डंडों से मारपीट की और उसकी चोटी काट दी। चीख-पुकार पर लोग एकत्र हो गए।
पीड़िता ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया। इसके बाद उसके पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को तलाश किया जा रहा है।
