जौनपुर में रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो पलटने से दो की मौत, तीन घायल
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में लाइन बाजार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बीती देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का एक अगला चक्का निकल गया जिससे वह अनियंत्रित होकर बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद पलट गई, जिससे उसमें सवार सचिन कुमार (25) और नन्हकू (35) की मौके पर मृत्यु हो गयी, जबकि अनुमान (23), छोटू (26) और छोटू मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।