अमरोहा: गांव में बारहसिंघा घुसने से फैली दहशत...बुजुर्ग को किया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

हसनपुर,अमृत विचार। कोतवाली इलाके के गांव में एक बारहसिंघा घुस आया। बारासिंघा ने खेत पर जा रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बारासिंघा को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया।

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू में 70 वर्षीय बुंदु पुत्र फकीरा खेत पर जा रहे थे। बारहसिंघा ने बुजुर्ग हमला कर दिया। पेट तथा टांग में सींग घुसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बारहसिंगा को रस्सी से बांधकर कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बारहसिंघा को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वन रेंजर नरेश कुमार ने बताया कि उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा: शर्मनाक...पहले पत्नी की काटी चोटी, फिर भी मन नहीं भरा तो दिया तीन तलाक

संबंधित समाचार