कासगंज : छुट्टी पर गांव आए सेना के सूबेदार की हृदय गति रुकने से निधन, गांव में शोक का माहौल
पैतृक गांव मे सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुंढ़ा मे भारतीय सेना की सैन्य अभियन्ता ईकाई मे तैनात सूबेदार का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार गांव मे सैनिक सम्मान के साथ किया गया।
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव मूढ़ा के 44 वर्षीय उमेश भारतीय सेना की सैन्य अभियन्ता इकाई गांधीनगर गुजरात मे तैनात थे। वह दस दिन के अवकाश पर पैतृक गांव आए थे। बुधवार को अचानक सीने मे दर्द की शिकायत हुई। जिस पर परिजन उन्हें आनन-फानन में उपचार को दिल्ली ले गए। लेकिन उन्होंने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। देर शाम उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा। परिजनों द्वारा सूचना सैन्य अधिकारियों को दी गई। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा उनका पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। गुरुवार सुबह गांव पहुंचे सेना की टुकड़ी के साथ पहुंचे सैन्य अधिकारियों द्वारा उन्हे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद परिजनों द्वारा उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की आंखें भी नम दिखी। सैकड़ों लोग अंतिम दर्शन के लिए खड़े नजर आए।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : अनियंत्रित कार पलटने से चालक सहित दो की मौत और दो घायल
