Auraiya: तीन घरों में लगी आग, 10 लाख रुपये का नुकसान, ग्रामीणों ने पाया काबू, बोले- सूचना के बावजूद नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

औरैया, अमृत विचार। अछल्दा थाना क्षेत्र गांव बीसरमऊ में संदिग्ध हालातों में गुरुवार दोपहर आग लग गयी। तेज हवा के झोंको के साथ आग ने तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची। पीड़ितों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी। दोपहर में आग लगने के बाद लेखपाल ने भी गांव पहुंचकर जांच-पड़ताल करना मुनासिब नहीं समझा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पीड़ितों के अनुसार तीनों मकान में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।

गांव बीसरमऊ में एक ही पिता की तीन संतानों के अगल-बगल बने घरों मे अज्ञात कारणों से आग लग गई। धीरे-धीरे एक के बाद एक मकान को आग ने चपेट में ले लिया। रामदास, प्रेमदास और रजनीश पुत्र दयाराम के घर में किन्हीं अज्ञात कारणों से आग लग गयी। परिजनों के साथ सभी लोग घर में थे। घर मे आग की लपटें उठती देख नींद से जागे परिजनों के होश उड़ गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। अफरा-तफरी के बीच ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपनी गृहस्थी बचाने मे जुट गये। मगर आग की तेज लपेटो से वह कोई सामान नहीं बचा सके। घर मे रखी नगदी, बाइक, कपड़ा, वर्तन, गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। 

ग्रामीण जब तक निजी साधनों से आग पर काबू पाते, तब तक उनकी गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी। आग की उठती चिंगारी ने पड़ोसी घर को भी अपने आगोश में ले लिया। आग में सामान गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि घर मे आग लगने के बाद ही उन्होने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दो घंटे तक ग्रामीण आग बुझाते रहे। मगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। गौरतलब है कि प्रशासन ने किसानों की सुविधा के लिए फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को विधूना में खड़ी करवा दी है। लेकिन दूर दराज के इलाकों मे यह गाड़ी तत्काल राहत नहीं दे पा रही है। तीनों ने मेहनत मजदूरी करके अपना आशियाना बनाया था, जो कुछ ही घंटो मे जलकर खाक हो गया। पीड़ितों ने डीएम से आर्थिक सहायता की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: पॉक्सो एक्ट में जमानत अर्जी खारिज; युवक पर डरा धमकाकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण का आरोप

 

संबंधित समाचार