बदायूं : दावत खाने जा रहे बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत...एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दावत खाने बदायूं आते समय बुधवार रात कछला-शाहबाद हाइवे पर हुआ था हादसा

बिल्सी, अमृत विचार। बुधवार रात दावत खाने जाते समय बाइक सवार तीन युवकों को कछला-शाहबाद हाइवे पर किसी वाहन ने रौंद दिया। एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान गुरुवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। तीसरे युवक का चंदौसी के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरतौल का मजरा केसरपुर निवासी गुड्डू सागर पुत्र सियाराम, पवन कुमार पुत्र दुर्गपाल और अजीत पुत्र छोटेलाल बुधवार रात एक बाइक से दावत खाने के लिए बाइक से जा रहे थे। कछला-शाहबाद हाइवे स्थित गांव दिधौनी के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया। अजीत कुमार की मौके पर मौत हो गई जबकि गुड्डू व  पवन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना मिलने पर निरीक्षक अपराध बीके मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।दोनों घायलों को बिल्सी सीएचसी पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने अजीत को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। घायल गुड्डू की बरेली के अस्पताल में मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - बदायूं : अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, छह घायल

संबंधित समाचार