दिल्ली : सड़कों पर सुनाई देगा सायरन, 3 बजे की जाएगी टेस्टिंग, अधिकारियों की अपील- घबराएं नहीं आम लोग
नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आज दिल्ली में तीन बजे टेस्टिंग के तौर पर 'एयर रेड सायरन' बजने वाला है। इस दौरान प्रशासन के अधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि सायरन से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सिर्फ टेस्टिंग के तौर पर बजाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली में 7 मई को कई जगह मॉक ड्रिल करके लोगों को बताया गया था कि हवाई हमलों की स्थिति में कैसे खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा है।
इन इलाकों में बजेंगे सायरन
जिलाधिकारी (सेंट्रल) सुधाकर की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि ITO स्थित PWD हेडक्वॉर्टर पर लगे एयर रेड सायरन की सिविल डिफेंस डायरेक्टोरेट की ओर टेस्टिंग की जाएगी। पंजाब, राजस्थान और बिहार के बाद दिल्ली में भी सायरन बजेगा। जिसकी टेस्टिंग करीब 3 बजे शुरू होगी और 15-20 मिनट तक चलेगी।
बता दें कि लोगो से भी ये अपील की गई है कि इसका प्रचार अधिक से अधिक करे ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी हो सकें। इसके लिए सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते है, प्रशासन ने ये भी कहा है कि यह सिर्फ एक टेस्टिंग के तौर पर किया जा रहा है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़े : नीरज चोपड़ा से सहवाग तक....तनाव के बीच पडोसी को जमकर लगाई लताड़, बोले- पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा
