Raid 2 Day 9: 100 करोड़ क्लब में शामिल रेड 2, अजय देवगन की फिल्म का 9वें दिन धांसू हुआ कलेक्शन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ की कमाई कर ली है। 1 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 'रेड 2’ क्राइम थ्रिलर 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जो इस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म रेड 2 में अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म रेड की सीक्वल है। तब लोगों ने उनकी फिल्म को खूब प्यार दिया था। वहीं, अब ‘रेड 2’ को भी दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।  

फिल्म रेड 2 में अजय देवगन, रितेश देशमुख ,वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और अन्य कलाकार भी हैं। इस फिल्म की कहानी इनकम टैक्स अफसर अमय पटनायक (अजय देवगन) के दादाभाई (रितेश देशमुख) नामक व्यक्ति के ब्रष्टाचार को रोकने पर केंद्रित है। 

रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'रेड 2' नौ दिनों में 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म रेड 2 का निर्माण T-Series और Panorama Studios के बैनर तले भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार किया है। 


ये भी पढ़े : Sonu Nigam Controversy: कन्नड़ फिल्ममेकर ने फिल्म से हटाए सोनू निगम के गाने, कहा- माफी पर्याप्त नहीं है, कटु शब्दों का परिणाम भी भुगते

संबंधित समाचार