Lucknow Accident : बेकाबू वैन ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत साथी घायल, चालक वैन छोड़कर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Death in Lucknow accident : थाना क्षेत्र स्थित देवरई गांव पेट्रोल पंप के पास बेकाबू वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह एक घायल ने दम तोड़ दिया। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इंदौराबाग गांव निवासी अभयराज सिंह (25) उर्फ अंकित शनिवार शाम को साथी आकाश निवासी रामपुर देवरई के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। रास्ते में चंद्रिका देवी मार्ग पर देवरई गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास बेकाबू इको वैन ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में अभयराज और आकाश बुरी तरह चोटिल हो गए। घटना देख राहगीर और ग्रामीण दौड़े तो चालक वैन छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां अभयराज सिंह उर्फ अंकित ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि वैन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। अभी तक परिजन ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सड़क हादसे में घायल परचून दुकानदार की मौत

थाना क्षेत्र के मातन टोला निवासी शुभम शुक्ला (22) गुमटी नंबर 5 पर परचून की दुकान चलाता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे दुकान बंद कर वह घर जा रहा था। इसी बीच अज्ञात वाहन ने कस्बा स्थित घर के मोड़ पर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। चाचा बबलू ने बताया कि घायल शुभम को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में पिता मनोज, मां सरला भाई अभिनव है।

 सड़क हादसे में घायल किसान की मौत

रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तरौना निवासी धर्मेंद्र (38) शुक्रवार देर शाम रहीमाबाद मुख्य चौराहे गृहस्थी सामग्री लेकर अपने घर बाइक से जा रहा था। जैसे ही धर्मेन्द्र अपने गांव की ओर मुड़कर सड़क पार करने लगा। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां धर्मेंद्र रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि परिवार में उसकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटी गुड़िया, आकांक्षा, अनुराग और एक बेटी अंकिता है।

मजदूर ने की आत्महत्या

पारा के हंसखेड़ा पुरानी काशीराम काॅलोनी में मजदूर ने पत्नी से विवाद के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कांशीराम कॉलोनी निवासी मजदूर मोहम्मद नईम (40) शराब पीने का आदी था। इस पर उसका पत्नी फरहीन से विवाद होता रहता था। शनिवार को भी पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद फरहीन मायके चली गई। पत्नी के जाने के बाद नईम ने पंखे के कुंडे में दुपट्टा बांधकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें:- Lucknow : महिला को सम्मोहित कर उतरवाए जेवर, पौत्र को अगवा करने का प्रयास

 

संबंधित समाचार