Unnao: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़; चार गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली, शातिरों ने दंपति से लूट की घटना को दिया था अंजाम
उन्नाव, अमृत विचार। बीते शुक्रवार को हुई दंपति से लूट के मामले में हसनगंज पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से लुटेरों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों को पुलिस ने सीएचसी हसनगंज पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के बहरौली जहानपुर के पास बेखौफ लुटेरों ने दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर दंपति के साथ लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। रसूलपुर बकिया ग्राम पंचायत के मजरा गंज निवासी बबलू अपनी पत्नी ममता व छोटी बेटी के साथ शुक्रवार दोपहर बाइक पर सवार होकर औरास थाना के कबरोई गांव ससुराल जा रहा था। अभी यह गांव से 2 किलोमीटर दूर बहरौली जहांनपुर गांव पास पहुंचा ही था कि रसूलपुर बकिया की तरफ से दो अपाचे बाइक से चार युवक आकर तमंचे के बल पर पत्नी के गले से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमकी सहित बेटी के गले में पड़ा सोने का हाय लूट ले गए। लूट का शिकार हुई ममता के कान में चोट भी आई थी।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर सर्विलांस टीम एसओजी के साथ पुलिस टीम में भी मामले की पड़ताल कर रही थी। इसी बीच पुलिस समदपुर भावा व रसूलपुर बकिया संपर्क मार्ग के पास सलेमपुर गांव के खड़ंजे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस व एसओजी टीम से लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो लुटेरों आरिफ पुत्र मुस्ताक अहमद बड़ादेव औरास उन्नाव और इब्राहिम बाबा पुत्र मो. इलियास, बुद्धेश्वर लखनऊ के पैर में गोली लगी है। विकास पुत्र भुल्लू ठाकूरगंज लखनऊ और इम्तियाज पुत्र वसीम सलेमपुर पतौरा लखनऊ को पुलिस ने धर दबोचा। लुटेरों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई दोनों अपाचे मोटरसाइकिल व 2 तमंचा 315 बोर 2 जिंदा व दो खोखे 315 बोर, तथा लूटा गया पूरा सामान बरामद हुआ है। इस संबंध में सीओ हसनगंज संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लुटेरों से मुठभेड़ हुई थी। दो लुटेरे पुलिस की गोली से घायल हुए हैं कार्यवाही की जा रही है।
