Srinagar Airport Reopen: सीजफायर के बाद खुला श्रीनगर एयरपोर्ट, SpiceJet हज के लिए यात्रियों को देगा ये सुविधायें, जाने पूरी डिटेल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। घरेलू एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि वह 14 मई को मदीना के लिए दो सेवाओं के साथ श्रीनगर से हज उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। श्रीनगर उन 32 हवाई अड्डों में से एक था, जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव को देखते हुए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। इन हवाई अड्डों को सोमवार को नागरिक परिचालन के लिए फिर से खोल दिया गया। 

प्रत्येक में 324 यात्री बैठ सकेंगे

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘स्पाइसजेट श्रीनगर से अपनी हज उड़ानों का परिचालन फिर शुरू करेगी। चौड़े आकार वाले A340 विमान का उपयोग करके मदीना के लिए दो उड़ानें संचालित की जाएंगी, जिनमें से हरेक उड़ान में 324 यात्री बैठ सकेंगे। एयरलाइन ने कहा कि वह इस साल लगभग 15,500 हज यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इस महीने की शुरुआत में स्पाइसजेट ने कहा था कि वह पहले चरण में गया, श्रीनगर, गुवाहाटी और कोलकाता को मदीना और जेद्दा से जोड़ते हुए 45 हज उड़ानें संचालित करेगी।

कब शुरू हो रहा उमराह

हज के लिए इस साल  4 जून से 9 जून 2025 को शुरू होने जा रहा है, जो चनद को देखने पर निर्भर करता है सऊदी अरब के मुताबिक, इंटरनेशनल तीर्थयात्रियों के लिए 11 जून 2025 से उमराह करने की अनुमति दी गई है। इस बार 2025 में हज के लिए भारत की ओर से 175,025 है यानि कुल संख्या 175,025 शामिल है। इससे पहले जम्मू कश्मीर हज समिति ने बीते 10 मई को भारत-पाक के बीच भारी सैन्य भिड़ंत के चलते 14 मई तक सभी चार्टर्ड फ्लाइट्स को कैंसल करने का फैसला लिया गया था।

ये भी पढ़े : Duplicate voter card का खेल होगा खत्म, 3 महीने में जारी होगा यूनिक आईडी नंबर

संबंधित समाचार