लखनऊ: इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद तीन और दरोगा हटाए गए, डीसीपी पश्चिम ने किया 12 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

लखनऊ: इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी के निलंबन के बाद तीन और दरोगा हटाए गए, डीसीपी पश्चिम ने किया 12 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
demoa image

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के घसियारी मंडी में गांजा तस्करों से मिलीभगत के आरोप में कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील सिंह, चौकी प्रभारी विजय यादव के निलंबन की कार्रवाई के बाद मंगलवार को डीसीपी पश्चिम विश्वजीत सिंह ने कैसरबाग में तैनात तीन और चौकी प्रभारियों को हटा दिया। इसके अलावा पश्चिम जोन के अन्य थानों में लंबे समय से तैनात 12 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि निलंबित इंस्पेक्टर सुनील सिंह और चौकी प्रभारी विजय यादव की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। गांजा तस्करी के मामले में दोनों पुलिसकर्मियों ने तस्करों पर कार्रवाई क्यों नहीं की, इसकी भी जांच की जा रही है। जांच में अगर दोनों की संलिप्ता मिलती है तो विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, तस्करी के आरोपी आशीष सोनकर की तहरीर पर पुलिस ने व्यवसायी ऋषभ सोनकर समेत आठ नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर ली है। सभी पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और धमकी देने का आरोप है।

डीसीपी के मुताबिक आशीष का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले ऋषभ सोनकर और उनके परिचित उससे रंजिश रखते हैं। रविवार देर रात ऋषभ, नीशु, जोजो राज, कार्तिक, तुषार, गोलू, अयाज खान समेत 10-12 लोग घर पहुंचे। फिर घर के अंदर तोड़फोड़ की। सीसी कैमरे और कार में तोड़फोड़ की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि इससे पहले प्रियांश सोनकर ने आशीष के खिलाफ क्षेत्र में गांजा बिकवाने और मारपीट कर धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इनके बदले गए कार्यक्षेत्र

- कैसरबाग चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट ऋषिकेश राय को खंदारी बाजार चौकी प्रभारी
- चौकी प्रभारी खंदारी बाजार शैलेंद्र प्रताप सिंह को वजीरगंज में लारी चौकी प्रभारी
- चाइना बाजार चौकी प्रभारी अभिमन्यु सिंह को बाजारखाला में मिल एरिया चौकी प्रभारी
-तालकटोरा में तैनात दरोगा रंजीत कुमार पाठक को कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी
- लारी चौकी प्रभारी योगेश चंदेल को चाइना बाजार चौकी प्रभारी
- आगामीर ड्योढ़ी चौकी से मोबीन अली से थाना काकोरी
- चौक एसएसआई पीर मोहम्मद को चौकी प्रभारी आगामीर ड्योढ़ी
- मिल एरिया चौकी प्रभारी आलोक श्रीवास्तव को थाना तालकटोरा
- थाना सआदतगंज में तैनात सीमा यादव को चौकी प्रभारी घसियारी मंडी
- चौक में तैनात कीर्ति यादव को चौकी प्रभारी सीएमएल
- चौकी प्रभारी सीएमएल दामिनी सिंह को थाना चौक
- चौकी प्रभारी पांडेयगंज शुभेंदु गौतम को पीआरओ डीसीपी पश्चिम
- चौकी प्रभारी टिकैतगंज शैलेश तिवारी को थाना काकोरी
- थाना काकोरी से धीरज भारद्वाज काे चौकी प्रभारी टिकैतगंज
- काकोरी से सत्येंद्र प्रताप सिंह को चौकी प्रभारी पांडेयगंज

इन इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र भी बदले

- तालकटोरा के अतिरिक्त निरीक्षक सोबरन सिंह को दुबग्गा
- दुबग्गा के अतिरिक्त निरीक्षक राजेश कुमार को तालकटोरा
- अमीनाबाद के अतिरिक्त निरीक्षक बृजेश चंद्र यादव को चौक
- पश्चिमी जोन में तैनात निरीक्षक बैजनाथ सिंह को थाना नाका

यह भी पढ़ें:-सपा प्रमुख की बेटी के नाम वाले फर्जी ‘एक्स’ अकाउंट पर PM मोदी और CM योगी की आपत्तिजनक तस्वीर, अखिलेश ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा...