बरेली: रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, भेजा गया जेल

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले नवाबगंज के गांव मुड़िया तेली निवासी राजस्व निरीक्षक रिठौरा सदर तहसील नरेंद्र पाल गंगवार को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उसे मंगलवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन की टीम ने विवेचना शुरू कर दी है। एंटी करप्शन सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि रिठौरा निवासी पूरनलाल शर्मा से रिठौरा के राजस्व निरीक्षक नरेंद्र पाल गंगवार ने 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी।

दोनों के बीच 25 हजार रुपये में सौदा तय हो गया था, लेकिन पूरनलाल आरोपी को रुपये नहीं देना चाहता था। इसके चलते एंटी करप्शन सीओ से मामले की शिकायत कर दी। इसके बाद इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। टीम ने रिठौरा स्थित ईदगाह के निकट तिराहे से मंगलवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से लंबी पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें- Bareilly: धर्मस्थल में हैवानियत ! एक महीने तक पुजारी ने बंधक बनाकर उत्तराखंड की किशोरी से किया रेप

संबंधित समाचार