UP Weather : मौसम विभाग का अनुमान, 44 डिग्री पहुंचेगा तापमान, इन इलाकों में है हीटवेव-लू चलने का अलर्ट
लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश में आने वाले चार दिन गर्मी का प्रकोप बढ़ने की आशंका है। 15 से 18 मई के बीच मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है। खासकर शुक्रवार को प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और उसका विस्तार अधिक होने की संभावना है। इस दिन कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान है।
यूपी में 48 घंटे बाद बारिश के आसार
IMD के अनुसार अगले 48 घंटो में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में बादलों की आँख मिचौली होगी कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी होगी जिससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हीट वेव से राहत मिलने के आसार हो रहे है लेकिन प्रदेश के दक्षिणी और मध्य हीटवेव चलेगी।
यहां है लू चलने की संभावना
इस बीच बुधवार को लखनऊ, बहराइच समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रभाव महसूस किया गया। वाराणसी, सुल्तानपुर, झांसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, समेत लगभग 15 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
ये भी पढ़े : लखनऊ के किसान पथ पर चलती बस में लगी आग, पांच जिंदा जले, बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी निजी बस
