बरेली: रेलवे सुरक्षा में बड़ा कदम, इज्जतनगर मंडल के 25 फाटकों पर लगे कैमरे
बरेली, अमृत विचार: रेलवे सुरक्षा को आधुनिक और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में इज्जतनगर मंडल तेजी से कदम बढ़ा रहा है। मंडल प्रशासन ने अब तक 25 रेलवे फाटकों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, ताकि फाटकों पर होने वाली गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। आने वाले समय में सभी फाटक कैमरे से लैस किए जाएंगे।
उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कैमरे लगाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि मानव रहित फाटकों पर निगरानी रहे और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। यदि किसी प्रकार की घटना घटती है तो उसके वीडियो फुटेज के माध्यम से जांच में सहायता मिल सके। उन्होंने बताया कि इज्जतनगर मंडल में करीब 400 से अधिक फाटक हैं।
रेलवे यार्डों में लगे पुराने कैमरों की भी जांच की गई है और जरूरत पड़ने पर उन्हें अपडेट या रिप्लेस भी किया जा रहा है। आने वाले समय में सभी महत्वपूर्ण फाटकों और यार्डों को हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों से जोड़ा जाएगा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: ऑपरेशन नाकाबंदी में दो शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों के जेवर बरामद
