लखीमपुर: सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक से युवक ने की हाथापाई, FIR

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर की श्यामनगर कॉलोनी में शिव मंदिर पर लोगों के सहयोग से कराए गए निर्माण को ध्वस्त कराने का विरोध करना सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक को काफी महंगा पड़ गया। मंदिर और कुएं की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले युवक ने उनके साथ गाली गलौज की। इतना ही नहीं हाथापाई भी कर दी। पुलिस ने पूर्व एएसपी की तहरीर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही एससीएसटी एक्ट भी लगाया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

सीतापुर रोड स्थित श्यामनगर कॉलोनी निवासी राम किशोर राजवंशी अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके घर के पास प्राचीन कुआं और शिव मंदिर है। अपर पुलिस अधीक्षक रामकिशोर राजवंशी ने बताया कि शिव मंदिर और कुओं का निर्माण सन 1960 में हुआ था। आरोप है कि मोहल्ले के ही सूरज वर्मा ने उस मंदिर और कुएं की खाली जमीन का फर्जी बैनामा कराकर अवैध निर्माण कार्य कर लिया है। मोहल्ले के लोग जन सहयोग से शिव मंदिर के पास की जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे थे। जिसे बुधवार को आरोपी सूरज वर्मा ने गिराकर तहस-नहस कर निर्माण कार्य रुकवा दिया। 

वहां मौजूद सभी लोगों को गालियां देने लगा। इसी बीच वह भी मौके पर पहुंच गए और निर्माण रोकने के संबंध में जानकारी करनी चाही तो सूरज वर्मा उन पर भी भड़क गया। जाति सूचक गालियां देते हुए कहा कि मैं अनुसूचित जाति के लोगों को जूते से मारता हूं। उनके विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथापाई करने लगा। मौके पर मौजूद मोहल्ले के ही अंकित गुप्ता, उजागिर सिंह, गंगाराम व मोहित आदि ने किसी तरह से बीच बचाव कर उनकी जान बचाई। आरोपी ने धमकी दी कि उसके पिता ने 50 हत्याएं की हैं। 

एक हत्या तुम्हारी हो जायेगी तो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। उन्होंने बताया कि इतने में आरोपी के पिता भी आ गए और उन्होंने भी उनके साथ गाली गलौज की। पीड़ित एएसपी ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सूरज वर्मा और उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एससीएसटी एक्ट भी लगाया है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले की जांच सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर: बाग की रखवाली कर रहे युवक पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर रूप घायल 

संबंधित समाचार