लखीमपुर: बर्ड फ्लू को लेकर दुधवा में हाई अलर्ट, गांवों में भी विभाग रख रहा नजर
पलियाकलां, अमृत विचार: गोरखपुर के प्राणी उद्यान में मृत मिली बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद से दुधवा नेशनल पार्क में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पार्क उपनिदेशक ने एडवाइजरी जारी कर वन्य जीवों व पशु-पक्षियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दुधवा के साथ ही निकटवर्ती गांवों और नेपाल की तरफ से आने वाले पशु-पक्षियों में यदि कोई असामान्य स्थिति दिखती है तो उसकी सूचना तत्काल दें।
दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डॉ. रंगा राजू टी ने बताया कि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान गोरखपुर में मृत मिली बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसको लेकर पूरे प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों और नेशनल पार्कों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है। सभी उपप्रभागीय वनाधिकारियों, वन क्षेत्राधिकारियों, पशु चिकित्सकों व फील्ड में रहकर गस्त करने वाले वनकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।
उनसे दुधवा के ग्रासलैंड एवं जलाशयों के अलावा निकटवर्ती ग्रामों के तालाबों एवं पोल्ट्री फार्मों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है। नेपाल से आने वाले पक्षियों के बदले व्यवहार एवं उनकी असामान्य गतिविधियों को देखते ही इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को तत्काल देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी तक किसी भी वन्य पशु या पक्षी में कोई भी असामान्य गतिविधि नहीं पाई गई है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: सेवानिवृत अपर पुलिस अधीक्षक से युवक ने की हाथापाई, FIR
