बदायूं: दवा लेने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कादरचौक, अमृत विचार। थाना कादरचौक क्षेत्र में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। 

उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला निवासी माया देवी (60) पत्नी इतवारी अपने दामाद के घर गांव अखटामई के घर गई थीं। उन्हें बुखार आया था तो वह दवा लेने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज गई थीं। रास्ते में गांव इस्माइलपुर के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और भाग गया। वह खंती में जा गिरीं। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : नहीं मिला रोजगार तो पत्नी, बच्चे संग आत्महत्या करने पहुंचा युवक

संबंधित समाचार