बरेली: नैनीताल रोड पर डायवर्जन लागू, सफर से पहले जान लें नया रूट

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: नैनीताल रोड पर यांत्रिक कारखाना और डीआरएम कार्यालय पर बन रहे अंडरपास का निर्माण पूरा करने के लिए गुरुवार देर रात 12 बजे से 90 दिनों के लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया।

आईवीआरआई की पुल की तरफ से नैनीताल रोड पर सीधे जाने वाले वाहन अब रोड नंबर चार से होकर नैनीताल रोड पर पहुंचेंगे और नैनीताल रोड से आईवीआरआई की पुल की तरफ आने वाले वाहन वर्कशॉप के पास से होकर आऐंगे। 

एनएचएआई से अनुमति मिलने के बाद नैनीताल रोड पर करीब 500 मीटर के एरिया में डायवर्जन लागू किया गया है। यांत्रिक कारखाना और डीआरएम कार्यालय के बाहर क्रॉसिंग को बंद करने के लिए यांत्रिक कारखाना की तरफ अंडरपास का काम करीब एक साल से चल रहा है। 

रोड नंबर चार की ओर अंडरपास का काम लगभग काम पूरा हो चुका है, यांत्रिक कारखाने की तरफ से आने वाले अंडरपास में खुदाई करके तीन बॉक्स लगा दिए गए हैं। लाइन शिफ्टिंग का काम बचा हुआ है। 

ये भी पढ़ें- बरेली : पहलगाम आतंकी हमले पर बरेली से फतवा, इस्लाम के नाम पर हत्याएं करवाना हराम

संबंधित समाचार