बदायूं: SSP ने 24 पुलिसकर्मी किए इधर से उधर...सर्विलांस और स्वाट प्रभारी भी बदले

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने एक निरीक्षक, सात उपनिरीक्षक समेत 24 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। एक उपनिरीक्षक का स्थानांतरित आदेश निरस्त किया गया है। एसओजी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को जनपदीय अंगुलि चिंह्न इकाई का प्रभारी बनाया गया है। 

स्वाट टीम के उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को सर्विलांस सेल और उपनिरीक्षक राकेश कौशिक को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया है। थाना मुजरिया के उपनिरीक्षक संजीव कुमार को बिल्सी, पुलिस लाइन के प्रमोद कुमार नेहरवाल को वजीरगंज का चौकी प्रभारी, पुलिस लाइन के बृजपाल सिंह को जरीफनगर, राकेश कुमार को हजतरतपुर थाना तैनात किया गया है। म्याऊं के चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार का अलापुर से हजरतपुर किया गया स्थानांतरण निरस्त किया गया है। इनके अलावा 15 सिपाहियों के भी कार्यक्षेत्र बदले गए हैं।

संबंधित समाचार