पीलीभीत में धर्मांतरण पर बवाल,सिख समुदाय ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

पीलीभीत में धर्मांतरण पर बवाल,सिख समुदाय ने प्रशासन से की कार्रवाई की मांग

पीलीभीत, अमृत विचार: नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्म परिवर्तन कराने का लंबे समय से शोर मचा हुआ है। इससे जुड़ी एक एफआईआर तेरह मई को हजारा थाने में दर्ज की गई है।

इसके बाद शुक्रवार को ऑल इंडिया सिख पंजाबी वेलफेयर काउंसिल एवं लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने शिष्ट मंडल संग डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अभिषेक यादव से मुलाकात की।

इस दौरान नेपाल सीमा से सटे इलाकों में धर्म परिवर्तन को लेकर वार्ता की गई। बीते दिनों दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पुलिस प्रशासन का आभार जताया। ये भी कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के अभाव, निर्धनता के कारण धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वाहन चेकिंग अभियान में चार वाहन सीज, सात के कटे चालान