अमेठी: 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' में उमड़ा जनसैलाब, देशभक्ति के रंग में रंगा जनपद
अमेठी। शनिवार को जनपद अमेठी देशभक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आया, जब 'भारत शौर्य तिरंगा यात्रा' का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। यह आयोजन भारतीय सेना के सफल "ऑपरेशन सिंदूर" की उपलब्धियों का जश्न मनाने और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से किया गया।
यात्रा की अगुवाई प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री व तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह तथा राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने की। सुबह गौरीगंज स्थित सब्जी मंडी तिराहे से यात्रा का शुभारंभ हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक हाथों में तिरंगा लेकर एकत्र हुए।
“भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “भारतीय सेना जिंदाबाद” के गगनभेदी नारों के बीच यात्रा ने पूरे क्षेत्र को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया। यह यात्रा ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्मारक तक पहुँची, जहां सभी ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, नगर पालिका अध्यक्ष दीपक सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता और आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भारत की जनता सेना के पराक्रम पर गर्व करती है और राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले वीरों को कभी नहीं भूल सकती।
