लखीमपुर: गोबर डालने जा रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, भीड़ ने चालक को पीटा
मोहम्मदी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुरनगर में गोबर डालने घूरे पर जा रहे एक युवक को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह उछल कर पड़ोस के नाले में जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
हादसा शनिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। गांव बहादुरनगर निवासी राकेश (45) पुत्र दयाराम की घनश्याम मेडिकल के पास अपनी खाली पड़ी जमीन पर कूड़ा डालने जा रहा था। इसी बीच मोहम्मदी की तरफ से हरिहरपुर जा रहे ट्रैक्टर ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि राकेश उछलकर नाली में जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने हरिहर पुर निवासी आरोपी चालक मटरू को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। हादसे की सूचना पर रामपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उसकी पत्नी और छह बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल है। गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर: छोटी काशी को मिलेगा भव्य स्वरूप, निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार
