लखीमपुर: छोटी काशी को मिलेगा भव्य स्वरूप, निर्माण कार्यों ने पकड़ी रफ्तार
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः छोटी काशी के शिव मंदिर कॉरिडोर का गुरुवार को यूपीपीसीएल के जीएम, विधायक और उच्च अधिकारियों के निरीक्षण करने के बाद सौंदर्यीकरण के कराए जा रहे निर्माण कार्यों में काफी तेजी आ गई है। बाउंड्री, रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को बरसात पूर्व दुरुस्त किए जाने के लिए भी तेजी से कार्य कराना शुरू करा दिया गया है।
गुरुवार को यूपीपीसीएल के जीएम राजेश वर्मा ने विधायक अमन गिरि, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता के साथ पौराणिक शिव मंदिर, गोकर्ण क्षेत्र परिसर में शिव मंदिर कॉरिडोर के सौंदर्यीकरण के लिए कराए जा रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण कर आर्किटेक्ट उत्कर्ष शुक्ला,
अवर अभियंता पवन श्रीवास्तव को योजनाबद्ध तरीके से कार्य न कराए जाने, कार्यों में शिथिलता पाए जाने, सौंदर्यीकरण कार्यों से संबंधित सवालों के जवाब सही से न दे पाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्रता से कार्य कराने को निर्देशित किया था।
शुक्रवार को गोकर्ण तीर्थ के प्राचीन शनि देव मंदिर के पास से पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थल तक बाउंड्रीवॉल के लिए पिलरों के लिए फाउंडेशन तैयार कर सरिया का जाल बांधकर पिलर खड़े किए गए। दक्षिण बाउंड्री वॉल की दीवार के उच्चीकरण का कार्य तेजी से कराया गया।
पूरब में रिटेनिंगवॉल के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदा गया। रिटेनिंग वॉल के लिए स्टेशन जाने वाले मार्ग को बंद कराने के लिए जेसीबी से नींव खोदते समय नगर पालिका की पाइप लाइन टूट जाने से गड्ढे में जलभराव हो गया,
जिसको नगर पालिका के जलकल विभाग के अवर अभियंता आदर्श कुमार मिश्रा ने ठीक कराने के लिए श्रमिकों को भेजा। पानी सूख जाने पर दोनों तरफ की रिटेनिंगवॉल मिला दी जाएगी, जिससे स्टेशन जाने वाला मार्ग बंद हो जाएगा। यूपीपीसीएल की कार्यदायी संस्था रीना कंस्ट्रक्शन के अवर अभियंता विवेक वाजपेयी ने बताया कि पाइपलाइन टूटने से रिटेनिंगवॉल का कार्य बाधित हुआ है। पानी का रिसाव कम होने पर रिटेनिंग वॉल का कार्य कराया जाएगा।
पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति स्थल का होगा सौंदर्यीकरण
विधायक अमन गिरि ने बताया कि गोकर्ण तीर्थ के पूरब पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि मूर्ति एवं परिसर का सौंदर्यीकरण कराकर उसे आकर्षक बनाया जाएगा। मूर्ति स्थल के पीछे बने आरती प्लेटफार्म के पास सीढ़ियां बनवाई जाएंगी, जिनमें डेकोरेटिव लाइट्स लगवा कर उसे भव्यता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि छोटी काशी का शिव मंदिर कॉरिडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल और उनके पिता स्व. विधायक अरविंद गिरि की महत्वाकांक्षी योजना में एक है। वह इसे सुंदरता और भव्यता देने के लिए प्रयासरत हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग से अफरा-तफरी...10 लाख का सामान बना राख
