Re-release होगी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'धड़कन', सिनेमाघरों में फिर देखने को मिलेगा Love Triangle

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। रोमांटिक सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ 23 मई को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। धर्मेश दर्शन के निर्देशन में बनीं रतन जैन निर्मित सुपरहिट फिल्म ‘धड़कन’ 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 25 सालों के बाद ‘धड़कन’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ‘धड़कन’ की री-रिलीज को लेकर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। 

अक्षय कुमार ने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म ‘धड़कन’ के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और भावनाओं की टाइमलेस कहानी ‘धड़कन’ 23 मई को बड़े पर्दे पर वापस आ रही है. अपने दिलों को एक बार फिर से उसकी धुन पर धड़कने दीजिए। मल्टीस्टारर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘धड़कन’ को भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में डिजिटल रूप से रीमास्टर्ड फॉर्मेट में बेहतर पिक्चर और साउंड क्वालिटी के साथ रिलीज किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेः Habitat Film Festival: मणिपुर की दो फिल्मों की होगी HFF में स्क्रीनिंग, कनाडा में मिल चुका है सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवार्ड 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज