अयोध्या : अवध विवि में अतिरिक्त फीडर व तालाब निर्माण का ओएमयू
250 केबीए का स्वतंत्र फीडर लगाने का दायित्व कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया
अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय पर अमल शुरू हो गया है। प्रभारी कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह की मौजूदगी में शनिवार को विश्वविद्यालय में स्वतंत्र फीडर और नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर तालाब सुंदरीकरण के लिए ओएमयू हुए।
विश्वविद्यालय के दोनों शैक्षणिक परिसरों, छात्रावासों, आवासीय परिसरों में निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यायल में 1250 केबीए का स्वतन्त्र फीडर लगाया जाना है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति से शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों को और गति प्रदान होगी। विद्युत फीडर लगाये जाने का दायित्व कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को सौंपा गया है। जो इसे नौ माह के भीतर स्थापित कर विश्वविद्यालय को हस्तगत कर देगी। विश्वविद्यालय व कार्यदायी संस्था के मध्य ओएमयू हस्ताक्षरित होने के अवसर पर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, कुलसचिव प्रो. सन्त शरण मिश्र, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला, सहायक अभियन्ता आरके सिंह व उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता आदि मौजूद रहे।
नवीन परिसर में नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर बनेगा तालाब
विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में तालाब का निर्माण तथा उसका सौन्दर्याकरण का कार्य कराया जाना है। नालन्दा विश्वविद्यालय की तर्ज पर निर्मित होने वाले इस तालाब के निकट परित पट्टिका, पार्क व लैण्डस्केपिंग का भी कार्य कराया जायेगा। इस तालाब के निर्माण का दायित्व कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा को सौंपा गया है। जो 12 माह के भीतर तालाब तैयार कर विश्वविद्यालय को हस्तगत कर देगी।
यह भी पढ़ें:- Sultanpur Crime News : स्कूल छोड़ने के बहाने हाईस्कूल की छात्रा को गाड़ी में बैठाया, फिर दोस्तों के साथ किया गैंगरेप
