कासगंज: खेत में मक्का की रखवाली कर रहे युवक की गला दबाकर हत्या
कासगंज, अमृत विचार। खेत में खड़ी मक्का की फसल की रखवाली करने गए एक 20 वर्षीय युवक को गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। परिजनों की चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी फरार हो गए। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सुन्नगढी थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी भूप सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सौरभ शुक्रवार की शाम चार बजे के लगभग अपने खेत में मक्का की फसल की देखभाल करने के लिए गया था। खेत गांव से एक किलोमीटरदूर था, आरोप है कि इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर गांव के नीतेश, जुगेंद्र ,अमर सिंह, गुरुदेव जवाहर के खेत की मेड़ पर डालकर उसके साथ मारपीट कर रहे थे, और दो लोग उसके गले में गमछा डालकर खींच रहे थे। ग्रामीणों को देखकर युवक फरार हो गए। सौरभ को गंभीर हालत में गंजडुंडवारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया।
घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता भूप सिंह ने गंजडुंडवारा थाना पुलिस कोतहरीर देकर नीतेश, जुगेंद्र ,अमर सिंह, गुरुदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करनेकी मांग की है। थानाध्यक्ष उमाशंकर ने बताया परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार परमामले में जांच पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टमरिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएंगी।
