पीलीभीत: बिना पंजीकरण चल रहा था क्लीनिक और लैब, नोटिस चस्पा
घुंघचिहाई, अमृत विचार: कस्बे में अवैध रूप से चल रही लैब और क्लीनिक पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूरनपुर ने नोटिस चस्पा किया है। संचालक को दो दिन के भीतर अभिलेख के साथ पेश होने के निर्देश दिए हैं। खास बात है कि इसका संचालन घर में ही किया जा रहा है।
बता दें कि मुख्य अड्डे से बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर हाईवे से सटी गली में एक क्लीनिक और लैब संचालित हो रही है। आरोप है कि ये अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। संचालक पर कोई डिग्री नहीं है न ही पंजीकरण है। मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इसे लेकर शिकायतें भी अधिकारियों के पास पहुंची। सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक पूरनपुर डॉ. मनीष राज टीम के साथ पहुंचे और लैब पर नोटिस चस्पा किया है। जिसमें दो दिन में अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा अवैध मानते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: लंबी रस्साकशी के बाद पूरनपुर कोतवाल हटाए गए...भाजपा नेता भी कर चुके थे मांग
