बदायूं की बेटियों के लिए बनेगा आशियाना, पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की मिलेगी बेहतर सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बदायूं, अमृत विचार: जिले की वंचित तबके की बेटियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें पढ़ाई के लिए शहर में किराए के लिए मकान की तलाश नहीं करनी पड़ेगी और न ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर जाना होगा। उनके ठहरने के लिए 50 बेड का छात्रावास बनाया जाएगा। इसका निर्माण पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग करेगा। छात्रावास के निर्माण के लिए विभाग जमीन की तलाश कर रहा है।

केंद्र सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय द्वारा शहर में छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया जाना है। छात्रावास में पिछड़ा वर्ग की गरीब तबके की छात्राएं ठहर कर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगी। इस छात्रावास में छात्राओं को रहने, खाने, और पढ़ाई करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा शहर में छात्रावास का निर्माण कराया जाना है। 

छात्रावास निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज परिसर में छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज की प्रधानाचार्य को पत्र जारी किया गया है। अगर प्रधानाचार्य की स्वीकृति मिल जाती है तो छात्रावास निर्माण के लिए विभाग प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजेगा। बजट मिलने के बाद छात्रावास का निर्माण शुरू हो जाएगा। छात्रावास का निर्माण हो जाने से गरीब तबके की छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा।

छात्रावास में होंगी यह व्यवस्थाएं
पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा छात्रावास बनाने के लिए जमीन खोजी जा रही है। छात्रावास में छात्राओं को वाई-फाई, लाइब्रेरी, कॉमन रूम, पंखा, शौचालय, स्टडी रूम, मेडिकल रूम, किचन, स्टोर की व्यवस्था की जाएगी।

बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ना योजना का उद्देश्य
पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव पाठक ने बताया कि समाज के वंचित तबके की बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से छात्रावास निर्माण निर्माण कराया जाना है। छात्रावास के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।

केंद्र सरकार की योजना के तहत छात्राओं के ठहरने और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। छात्रावास के निर्माण में कितना खर्च आएगा। इसकी अभी जानकारी नहीं है। जमीन उपलब्ध होने के बाद ही प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा- प्रणव पाठक, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

ये भी पढ़ें- बदायूं: फसल की सिंचाई करने गए युवक ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार