कासगंज: तेज रफ्तार कैंटर ने दो पीआरडी जवानों में मारी टक्कर...एक की मौत

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर कैंटर ने दो बाइक सवार पीआरडी जवानों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई, दूसरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पीआरडी जवान ओमकार सिंह (45) एवं नरेशचंद्र (35) निवासी धर्मपुर थाना सुन्नगढ़ी सोमवार की रात्रि लगभग 9 बजे अपने गांव से चौकी दरियावगंज ड्यूटी के लिए जा रहे थे। ग्राम अशोकपुर के निकट कैंटर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही गंभीर घायल हो गए। हादसे पर एकत्रित राहगीरों ने सूचना 112 पर कॉल कर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
डॉक्टर ने पीआरडी जवान ओमकार को मृत घोषित कर दिया। जब सूचना परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया। मृतक के दो बेटी और तीन बेटे हैं। प्रदीप उम्र 21 वर्ष, सचिन उम्र 18 वर्ष, अंकित उम्र 14 वर्ष, अंजली उम्र 12 वर्ष, नीतू उम्र 20 वर्ष है। पत्नी सर्वेसा देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरे घायल नरेश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पटियाली थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि कैंटर पुलिस के कब्जे में है। चालक मौके से फरार है। मृतक के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फिलहाल चालक की तलाश की जा रही है। जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह के मुताबिक मृतक को जो सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। मृतक आश्रित की ओर से परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी।