Bareilly: शहर के मिलावट खोरों की अब खैर नहीं ! शासन ने मांगे 10 नाम...चौराहों पर होंगे चस्पा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के आदेश पर बरसों से मिलावटी सामग्री बेचकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के नाम जल्द चौराहों पर चस्पा किए जाएंगे। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने जिले के अधिकारियों से ऐसे 10 लोगों के नाम मांगे हैं जो सात साल से लगातार मिलावटखोरी कर रहे हैं। इनकी सूची तैयार करने के बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी की जांच करेगी और फाइनल सूची शासन को भेजी जाएगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार ऐसे 10 कारोबारियों के नाम शुरू में भेजे जाएंगे जिनके उत्पादों के नमूने बीते सात साल से लगातार अधोमानक और असुरक्षित मिल रहे हैं और कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। वहीं जांच करने वाली लैब से भी बीते बरसों का ब्योरा मांगा गया है।
एक साल में 537 सैंपल हुए फेल, 111 असुरक्षित

एफएसडीए से मिली रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024-25 में जिले में अलग-अलग खाद्य उत्पादों के 1382 नमूने लेकर जांच को भेजे गए थे। लैब से 981 की जांच रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हुईं जिसमें 537 खाद्य पदार्थों के नमूने फेल हुए और 111 नमूने असुरक्षित पाए गए हैं।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में बीते सात साल में जिन कारोबारियों के उत्पाद अधोमानक या असुरक्षित मिले हैं उनकी सूची तैयार हो रही है। सबसे पहले 10 नाम शासन को भेजे जाएंगे। वहीं लैब से भी ब्योरा मांगा गया है।

संबंधित समाचार