Aishwarya cannes look : ऐश्वर्या राय का जलवा, रेड कार्पेट पर बनारसी साड़ी, लाल सिन्दूर और नमस्कार करती अदाकारा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कान्स । पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा दिया। इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 काफी चर्चा में है। इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अपना जलवा बिखेर रहे हैं। 

पहली बार इस फिल्म के लिए कान फेस्टिवल में की शिरकत

फ्रांस के रिवेरा शहर में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में ने ऐश्वर्या राय ने भी धमाकेदार एंट्री की है। ऐश्वर्या राय वर्ष 2002 में पहली बार फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। इसके बाद वह हर साल इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल होती हैं। 

news post  (9)

बच्चन परिवार की बहू ने जीता दिल

ऐश्वर्या का लुक भी हर साल चर्चा में रहता है। इस बार उनका अलग अंदाज देखने को मिला है। एक तरफ जहां रेड कारपेट पर दूसरी हसीनाओं ने वेस्टर्न आउटफिट पहन जलवा बिखेरा तो वहीं, ऐश्वर्या ने भारतीय नारी वाली छवि के संग एंट्री ली तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। 

news post  (10)

इस दौरान उन्होंने नमस्ते कहकर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। ऐश्वर्या रॉय, कान्स के रेड कारपेट पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं।

https://www.instagram.com/p/DJ7YZsJoWvD/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ऐश्वर्या राय बच्चन ने भारतीय संस्कृति और फैशन का शानदार समागम पेश किया।

news post  (11)

ऐश्वर्या, साड़ी, मांग में सिंदूर, खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा और लाल जड़ाऊ हार पहनकर बेहद ही स्टनिंग लग रही थी। ऐश्वर्या रॉय ने कान्स 2025 में ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी जिसे मशहूर डिजानइन मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। वहीं, लाल जड़ाऊ हार उनके लुक को शाही टच दे रहा था। 

news post  (12)

सबसे ज्यादा ऐश्वर्या के लुक में जिस चीज ने ध्यान खींचा वो था उनका सिंदूर। इसी के साथ ऐश्वर्या ने पति अभिषेक संग शादी में अनबन की खबरों को भी खत्म कर दिया है। ऐश्वर्या के लुक की नेटिजन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : Big Screen पर दिखेगी डॉ. APJ अब्दुल कलाम की कहानी, Cannes 2025 में ऐलान, 'मिसाइल मैन' के किरदार में नजर आएंगे धनुष

 

संबंधित समाचार