कासगंज: बूंदाबांदी ने भीषण गर्मी से दी राहत...मगर मौसम विभाग ने जारी की ये एडवाइजरी
कासगंज, अमृत विचार। बीते बुधवार की रात्रि जनपद में आए आंधी तूफान और बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट होने से लोगों को खासा राहत मिली है। हालांकि कई जगह तूफान के कारण अप्रिय घटनाएं भी हुईं थीं। जनपद के कस्बा मोहनपुरा स्थित कृषि एवं मौसम विज्ञान केंद्र से जारी सूचना के अनुसार आगामी दिनों में मौसम के खराब रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं के चलने एवं गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने सामान्य जनमानस को सलाह दी है कि आंधी आने पर अनावश्यक बाहर न जाएं। धूप में सिर पर गमछा अथवा छाता का प्रयोग अवश्य करें। समय समय पर पानी पीते रहें ।जिससे शरीर में पानी की निरंतर पूर्ति बनी रहे। स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। इसके अलावा किसानों मौसम को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। किसानों को सलाह दी गई है कि सुबह 11 बजे से 4 बजे के मध्य खेतों पर कार्य न करें। इस समय में पशुओं को भी खुले में चरने के लिए न छोड़ें। एक हफ्ते के अंतराल पर हल्की सिंचाई एवं कीटनाशक के छिड़काव का कार्य केवल शाम के समय ही करें। हवा की दिशा के विपरीत खड़े होकर किसी कीटनाशक का छिड़काव न करें। कार्य खत्म होने के बाद हाथों को साबुन या हैंडवाश से धोएं। सुबह शाम खेती का कार्य करते समय पानी साथ में रखें और सिर पर गमछा बांधकर काम करें।
तापमान की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र, मोहनपुरा, कासगंज के वैज्ञानिक बृजविकास सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में मौसम खराब रहने की संभावना है। किसान खेतों में नमी बनाए रखें। सिंचाई केवल सांय के समय ही करें। पशुओं को छायादार स्थान पर बांधे, नियमित अंतराल पर पानी पिलाते रहें। पशु बाड़े के द्वार पर गीले जूट के बोरे को बांधे।
