लखीमपुर खीरी: आतंकी घुसपैठ की आशंका से नेपाल सीमावर्ती गांव रडार पर, सीमा पर जांच तेज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। नेपाल सीमा से सटे जिलों से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी आतंकियों की यूपी में घुसपैठ कराने की आशंका के मिले खुफिया इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता और अधिक बढ़ा दी गई है। कोतवाली तिकुनिया की बेलरायां चौकी पुलिस ने एसएसबी के साथ नेपाल जाने वाले मार्गों और सीमावर्ती गांवों के रास्तों पर संयुक्त गश्त की और दोनों देशों के बीच आने-जाने वाले लोगों की सघन चेकिंग की।

भारत-नेपाल सीमा पर घने जंगल हैं। जंगलों के सुगम रास्तों से भारत में दूसरे देशों के अपराधियों के घुसपैठ की भी आशंका बनी रहती है। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद से भारत-नेपाल सीमा पर बने वैध और जंगल के अवैध रास्तों पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गौरीफंटा, संपूर्णानगर और चंदनचौकी बॉर्डर पर भी एसएसबी, पुलिस और वन विभाग की टीमों ने सतर्कता बढ़ाते हुए कांबिंग तेज कर दी है। साथ ही बॉडर क्षेत्र में आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को तिकुनिया कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी बेलरायां चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार यादव ने एसएसबी के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया।

सीमा पर संयुक्त रूप से पैदल गश्त की। गांवों और जंगल से होकर नेपाल की तरफ जाने वाले रास्तों पर खासतौर पर विशेष चेकिंग अभियान चालाया। दोनों देशों के बीच आने-जाने वाले लोगों के पहचान पत्र चेक किए। संदिग्ध मिलने पर उनके गांव और परिचितों से सत्यापन कराया गया। कार्यवाहक प्रभारी ने बताया कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर पुलिस की नजर है।

संबंधित समाचार