रामपुर: दहेज हत्या में पति समेत सात पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की मौत के बाद उसके पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी पुत्री को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। उसकी पुत्री की मौत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति सहित सात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुर कलां निवासी बाबूराम ने अपनी पुत्री ममता की शादी लगभग पांच साल पहले उत्तराखंड के किच्छा में रहने वाले विजय के साथ हिंदू रीति रिवाज अनुसार सम्पन्न की थी तथा हैसियत के मुताबिक दान दहेज भी दिया गया था। आरोप है कि शादी के पंद्रह दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज में दस लाख रुपये और मोटरसाइकल की डिमांड करने लगे। डिमांड पूरी न करने पर कई बार पुत्री को घर से भी निकाल दिया था। इस बीच कुछ लोगों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन आरोप है कि 18 फरवरी 2024 को दहेज की मांग पूरी न करने पर उसकी पुत्री को ससुराल वालों ने इतना पीटा कि अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
जिसके बाद पीड़ित पिता ने आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कई बार थाना पुलिस से संपर्क किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार लाचार पिता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। न्यायालय ने पीड़ित पिता की अर्जी को स्वीकार करते हुए थाना पटवाई के लिए मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए। जिसके बाद थाना पटवाई पुलिस ने मामले में पति विजय,सास रामवती, जेठ रूपेश, देवर संजय, देवरानी नीतू, ननद लक्ष्मी, मोहनलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि इस प्रकरण में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
