रामपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मिलक, अमृत विचार: सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

हादसा पटवाई मार्ग पर हुआ है। क्षेत्र के खेड़ा निवासी 26 वर्षीय देवेंद्र कुमार मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रोजाना की तरह वह मजदूरी करने के लिए शनिवार को घर से बाइक लेकर निकला था। सुबह 9:30 बजे कुंदनपुर के समीप सड़क किनारे खाई में राहगीरों ने उसे मृत अवस्था में देखा था। जिसके बाद उसके परिजनों को खबर दी। घटनास्थल पहुंचे परिजन मृतक के शव पर विलाप करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक बेहद गरीब था। वह मजदूरी करने के लिए घर से जा रहा था। मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर वह बाइक समेत सड़क किनारे खाई में जा गिरा। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और एक वर्षीय पुत्री को छोड़ गया है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: दहेज हत्या में पति समेत सात पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार