Assistant Professor Recruitment 2025 : एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एक से अधिक आवेदन सम्मिट करने पर अंतिम आवेदन होगा स्वीकार्य, संशोधन के बजाय अंतिम तिथि के पूर्व अभ्यर्थी को भरना होगा नया आवेदन 

Assistant Professor Recruitment News: प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों (एडेड डिग्री कालेजों) में विज्ञापन संख्या-  51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड के 107 पदों पर भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन में कोई भी अभ्यर्थी एक ही मोबाइल नम्बर और  ई-मेल आईडी से दो आवेदन पत्र नहीं भर सकेगा। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज की ओर से आवेदन के लिए दिशा-निर्देश के अनुसार एक बार आवेदन सम्मिट करने के बाद उसमें कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा। सम्मिट आवेदन में यदि अभ्यर्थी कोई संशोधन करना चाहते हैं तो निर्धारित अंतिम तिथि तक वह दूसरा नया आवेदन संशोधित सूचना के साथ पुनः आवेदन शुल्क जमा करके ऑनलाइन सम्मिट कर सकते हैं।

आयोग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि दूसरा आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी को नया मोबाइल नम्बर और ई-मेल आईडी पंजीकरण करना पड़ेगा। पहले आवेदन में जमा शुल्क ना तो वापस होगा और ना ही अन्य आवेदन में समायोजन होगा। किसी अभ्यर्थी के एक से अधिक आवेदन सम्मिट करने की दशा में अंतिम आवेदन स्वीकार्य होगा, शेष सभी आवेदन निरस्त माने जाएंगे। आवेदन पत्र में जन्मतिथि का उल्लेख ना करने अथवा 31 अगस्त 2022 को 62 वर्ष से अधिक आयु होने पर आवेदन सम्मिट नहीं होगा। निर्धारित साइज की फोटो अपलोड ना करने, निर्धारित स्थान पर स्पष्ट हस्ताक्षर ना करने या घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ना करने पर अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन सम्मिट होने के बाद आयोग कार्यालय में अभ्यर्थी की श्रेणी, उपश्रेणी, जन्मतिथि, जेन्डर (लिंग) आदि में परिवर्तन अनुमन्य नहीं है इसलिए रजिस्ट्रेशन करते समय और आवेदन सम्मिट करते समय सभी सूचनाएं सही - सही भरें। गलत जेन्डर (लिंग) भरने अथवा जेन्डर (लिंग) के अनुरूप फोटो चस्पा ना करने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए ना तो गलत जेन्डर (लिंग) भरें और ना ही गलत फोटो चस्पा करें। पहली बार 31 अगस्त 2022 तक लिए गए आवेदन में तकरीबन 6.5 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दिया है कि ऑनलाइन आवेदन के समय यदि किसी प्रकार की कठिनाई हो तो किसी भी कार्य दिवस में हेल्पलाइन नम्बर-(8851860635) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- कन्नौज : ईंट और हंसिया से पत्नी की हत्या कर शव घूरे में छिपाया

संबंधित समाचार