कासगंज : विद्युत करंट की चपेट में आने से 11 वर्षीय बालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव लखमीपुर खुशकरी में एक बालक की विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बालक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

गांव लखमीपुर खुशकारी निवासी सुरेश का 11 वर्षीय पुत्र राज घर में रविवार की दोपहर तीन बजे खेल रहा था। अचानक उसका हाथ बिजली के बोर्ड में छू गया, जिसमें करंट होने से वह गंभीर घायल हो गया। जब परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में देखा तो उसे अमांपुर के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जब परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की जानकारी होती ही कोहराम मच गया। उनका रो रो कर बुरा हाल था। सूचना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को  लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें - कासगंज: टेक्नीशियन नहीं होने से बंद पड़ा जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्लांट

संबंधित समाचार