Suicidal steps : सुसाइड नोट लिखकर मुनीम ने दुकान में फंदा लगाकर की खुदकुशी
Munim committed suicide by hanging himself: बिल्डिंग मैटेरियल दुकान में नौकरी वाले मुनीम ने अपनी परेशानी सुसाइड नोट में लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। कर्मियों ने जब मुनीम को फंदे से लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी। बेटा अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने जांच-पंडताल की।
वाई-वन ब्लाक नौबस्ता निवासी 55 वर्षीय दुर्गा प्रासाद द्विवेदी मौरंग मंडी में संदीप यादव की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में मुनीम थे। परिवार पत्नी सीमा, दो बेटे अमित व सुमित और एक बेटी सपना है। दुर्गा प्रसाद 10 साल से नौकरी कर रहे थे। रोज की तरह रविवार सुबह दुकान पहुंचे, साफ-सफाई के बाद सुसाइट नोट लिखा और दुकान में ही पंखे के कुंडे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। दुकान में काम करने वाले दो कर्मी पहुंचे तो उन्होंने दुर्गा प्रसाद को फंदे से लटका देखा। इस पर भागकर उसके परिजनों को सूचना दी। खबर पाकर बेटा अमित दुकान पहुंचा और पिता को फंदे से उतारकर समीप के मधुलोक अस्पताल ले गया, वहां डॉक्टरों ने हैलट ले जाने को कहा। हैलट पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
अमित के अनुसार सुबह पांच बजे पिता ने चाय बनाकर पी, उसके बाद दुकान के लिए निकल गए थे। साढ़े आठ बजे कर्मियों ने देखा तब उन्हें घटना की जानकारी मिली। पिता के पास मिले एक पेज के सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं मौरंग बेचने आया था, लेकिन यहां दूसरा काम कराया जाता रहा। 10 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन पेमेंट भी नहीं बढ़ाते। दुकान में सारे काम कराए जाते हैं।
इंटर के छात्र ने की आत्महत्या
बीमारी से परेशान इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक साल से वह मानसिक रोग से पीड़ित था। बेटे का शव फंदे से लटका देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। कल्याणपुर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की।
बारासिरोही निवासी रमाकांती कश्यप का 18 वर्षीय बेटा सुफल इंटर का छात्र था। परिवार में एक बड़ा भाई सुमित व दो बहनें शुभी व छवि हैं। मामा पिंटू ने बताया कि सुफल मानसिक रोग से पीड़ित होने के कारण उसका एक साल से हैलट में इलाज चल रहा था। दवाओं से उसे लाभ नहीं मिला रहा था। उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। लाभ न होने पर वह दवा खाने से भी आजिज आ चुका था।
रविवार सुबह उसने पंखे के सहारे रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। सुफल नहाने की बात कहकर ऊपर कमरे में गया था। परिजनों ने जब उसे फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मची, आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर छात्र ने जान दी है।
हादसे में घायल महिला की मौत
महाराजपुर में टेंपो की टक्कर से घायल औरैया के अयाना पाकर का पुरवा निवासी 31 वर्षीय ललिता देवी की रविवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पति अमित ने बताया कि 20 मई को जरकला स्थित मायके से ललिता अपनी बीमार बहन को देखने डोकरा गांव जा रही थी, तभी महाराजपुर में साधन के इंतजार में ललिता को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी थी।
अधिक शराब पीने से बिगड़ी हालत, मौत
बाबूपुरवा के बगाही निवासी प्राइवेट कर्मी 40 वर्षीय संजय राजपूत शराब के लती थे। भाई शनि व बेटा अमित ने बताया कि अधिक शराब पीने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी। बीती 7 मई को दिक्कत होने पर उन्हें हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां शनिवार रात उनकी मौत हो गई। संजय पेंटिंग प्रेस कैंटीन में काम करते थे।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : सेंट्रल स्टेशन का विश्वस्तरीय कार्य कितना पहुंचा, देख सकते पीएम मोदी
