शाहजहांपुर: गैस रिसाव की आशंका में बच निकलने की जल्दी में मच गई भगदड़

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। ऑपरेशन थिएटर की तरफ उठा धुआं कुछ ही देर में वार्ड में फैल गया, इसी के साथ गैस रिसाव की फैली अफवाह में हर कोई भाग निकलने की जल्दी में इधर-उधर दौड़ चला, मेडिकल कॉलेज में मची भगदड़ और अफरा-तफरी को देख मेडिकल कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर शांत किया। इसके बाद पता चला कि आग नहीं गैस का रिसाव हो रहा था, हालांकि रिसाव को राहत टीम ने कुछ ही देर में बंद कर लिया, इसके बावजूद भी मरीज और उनके तीमारदार अनहोनी की आशंका से डरे रहे।

मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती एक मरीज के पिता ने सीने पर हाथ रखकर लंबी सांस खींचते हुए कहा कि शुक्र है कि किसी को कुछ नहीं हुआ। उसने बताया कि शनिवार देर शाम उसके बेटे का ऑपरेशन हुआ था। रविवार को ट्रामा सेंटर में सामान्य प्रक्रिया के तहत मरीजों का मेडिकल कॉलेज स्टाफ उपचार के कार्य में लगा था। शाम करीब 4:30 बजे उसे अचानक ऑपरेशन थिएटर की तरफ काफी धुआं उठता हुआ दिखाई, वह अंदर गया तो उसकी आंखों में जलन मचने और धुआं की वजह से दम घुटने लगा। यह सब देखकर वह घबरा गया, वह अपने बेटे के पास पहुंचा और उसे लेकर बाहर निकला। अचानक उसे तेजी से बाहर निकलते देखा लोग भी सकते में आ गए। इसी दौरान वार्ड में धुआं पहुंच गया, इस पर लोग अनहोनी की आशंका में भागने लगे। वार्ड में भर्ती मरीज भी अचानक बाहर भागने लगे, जिससे भगदड़ का माहौल हो गया।

मेडिकल कॉलेज में मची भगदड़ और अफरा-तफरी को देख मेडिकल कॉलेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी करने पर पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट में गैस का रिसाव हो गया है। मौके पर पहुंची राहत टीम ने जैसे-तैसे लोगों को समझाकर शांत किया। , इसके बावजूद भी मरीज और उनके तीमारदार अनहोनी की आशंका से डरे रहे। मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला रामवती ने बताया कि अचानक वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया था और आंखों के सामने बिल्कुल अंधेरा छा गया और दम घुटने लगा। मौके पर मौजूद उसके पति ने उसे गोद में लेकर बाहर निकाला और भी मरीज दम घुटने की वजह से बाहर भागने लगे थे। इंस्पेक्टर चौक कोतवाली अश्विन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में आग लगने की सूचना मिली थी। अंदर जाकर देखा तो गैस का रिसाव हो रहा था। तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू कर लिया।

मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कराया गया
गैस रिसाव की अफवाह से मरीज और तीमारदार अपना सामान छोड़कर वार्ड से बाहर आ गए थे। मरीजों और तीमारदारों को स्टाफ और पुलिस ने समझाया कि कोई गैस का रिसाव नहीं हुआ है। सभी मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कराया गया। मरीज अपने बेड पर पहुंच गए।

भगदड़ में एक मरीज की मौत
भगदड़ में एक मरीज की मौत होने का आरोप परिजन लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक मरीज टीवी वार्ड में भर्ती था। गैस रिसाव की अफवाह से तीमारदार वार्ड से उसे गेट पर लेकर आए तो उसकी मौत हो गयी। परिवार वालों का आरोप है कि भगदड़ के दौरान मरीज राम नरेश की मौत हुई है। हालांकि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार का कहना है कि जिस मरीज के मरने की बात कही गई है, वह गंभीर स्थिति में लाया गया था। उसकी भगदड़ में मौत नहीं हुई है। गैस रिसाव की अफवाह थी।

संबंधित समाचार