UP : आयुष विभाग में 4350 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, प्रोफेसर-लेक्चरर, स्टाफ नर्स समेत इन पदों पर नौकरी का अवसर

UP : आयुष विभाग में 4350 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, प्रोफेसर-लेक्चरर, स्टाफ नर्स समेत इन पदों पर नौकरी का अवसर

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने आयुष विभाग में 4,350 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आयुष विभाग की बैठक में विभिन्न रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने के निर्देश दिये हैं। योगी के निर्देश के बाद आयुष विभाग ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक विभाग में रिक्त कुल 4,350 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

इसमें से कुछ पद पदोन्नति, सीधी भर्ती, लेखा व वित्तीय संवर्ग, पीएसएस संवर्ग के माध्यम से भरे जाएंगे। आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार के हवाले से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में आयुष चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने के निर्देश दिये थे। बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये कि प्रदेश में पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को सुदृढ़ करने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन होना चाहिए। 

इसी क्रम में निदेशक, उप निदेशक, प्राचार्य, प्रोफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन, रीडर जैसे महत्वपूर्ण पदों को भरने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। कुमार ने बताया कि वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा सेवाओं में कुल 7,233 स्वीकृत पदों में से 4,208 पद भरे हुए हैं, जबकि 3,025 पद रिक्त हैं। 

इसी तरह यूनानी चिकित्सा सेवाओं में कुल 462 स्वीकृत पदों में से 301 भरे हुए हैं जबकि 161 पद खाली हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाओं में कुल 3,818 स्वीकृत पदों में से 2,654 भरे हुए हैं, जबकि 1,164 पद रिक्त हैं। इन पदों में से कई पर प्रोन्नति, सीधी भर्ती, लेखा व वित्तीय संगर्व, पीएसएस संवर्ग आदि के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी। 

ये भी पढ़े : पटरी पर आएगा उत्तर प्रदेश में यातायात, 6,124 करोड़ की लागत से 62 परियोजनाओं पर होगा काम

ताजा समाचार

फरीदाबाद: बहू की हत्या कर घर के बाहर दफनाया शव, ससुर गिरफ्तार
महिला को ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पति ने जबरन करा दी शादी, पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज
कानपुर: DM-CMO विवाद पर बोले चंद्रशेखर- सीएमओ ईमानदार था, इसलिए निलंबित कर दिया
रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर: बालामऊ-रायबरेली पैसेंजर समेत कई ट्रेनें निरस्त, 25 जून को कानपुर नहीं आएगी स्वर्णशताब्दी एक्सप्रेस
Operation Sindhu : भारत ने दिखाई दरियादिली, ईरान में फंसे नेपाली व श्रीलंकाई नागरिकों को भी लाएगा वापस
कानपुर: नर्वल के खरौटी गांव में फैला वायरल बुखार, बच्चे व बुजुर्ग सभी बीमार