पटरी पर आएगा उत्तर प्रदेश में यातायात, 6,124 करोड़ की लागत से 62 परियोजनाओं पर होगा काम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में यातायात प्रबंधन को पटरी पर लाने के लिए कुल 62 परियोजनाओं की थीम तैयार कर ली गई है। इसपर 6,124 करोड़ रुपए नए निर्माण पर खर्च होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार की मंशा प्रदेश के यातायात में अप्रत्याशित सुधार लाने की है।

दरअसल, लोकनिर्माण विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक, राज्य में बाईपास, रिंग रोड व फ्लाईओवर निर्माण के कुल 62 कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 में चिह्नित किए गए हैं। इनमें 6,124 करोड़ रुपए नए निर्माण पर खर्च होंगे। लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए यह काम प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे जिनमें आबादी और यातायात आवागमन जैसे कई मानकों को आधार बनाया जाएगा।

लोकनिर्माण विभाग से जिन बाईपास व रिंग रोड्स का निर्माण किया जाना है उनमें एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर पालिकाओं व नगर परिषदों को प्राथमिकता मिलेगी। कार्ययोजना के अनुसार, एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर परिषदों व पालिकाओं द्वारा प्रस्ताव दिए जाने पर आबादी व प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा होना है।

ये भी पढ़े : UP : रिकॉर्ड ब्रेकर खिलाड़ियों और शहद व्यवसायियों की PM मोदी ने की प्रशंसा, मन की बात कार्यक्रम में किया जिक्र

संबंधित समाचार