CSK के नूर अहमद ने Purple Cap की रेस में लगाई दमदार छलांग, प्रसिद्ध कृष्णा को पछाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद कल खेले गये अंतिम लीग मैच में 21 रन देकर तीन विकेट झटकर गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा काे पछाड़ते हुए पर्पल कैप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए है। टूर्नामेंट में नूर के पास अब और मौका नहीं जबकि प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध के पास आगे मैचों में फिर से बेहतर प्रदर्शन कर आगे निकलने का अवसर है। प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 14 पारियों में 23 विकेट हैं। 

हालांकि जीटी के प्लेऑफ में पहुंचने के कारण प्रसिद्ध के पास आगे और भी मैच हैं, जबकि सीएसके का सफर समाप्त हो चुका है। मुबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेटों के साथ तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जॉश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जीटी के साई किशोर भी 14 मैचों में 17 विकेट लिये है। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती भी टूर्नामेंट की 13 पारियों में 17 विकेट ले चुके है। क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर है। 

ये भी पढ़े : 'World Cup मेरे दिमाग में है' T20 क्रिकेट खेलने को लेकर बोलें केएल राहुल, वापसी का हैं इंतजार

संबंधित समाचार