रामपुर: जहरीला पदार्थ खाकर ई-रिक्शा चालक ने की आत्महत्या
सैफनी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के चंद्रपुर खुर्द गांव में रविवार रात एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम हो जाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
चंद्रपुर खुर्द गांव निवासी 21 वर्षीय जितेंद्र पुत्र जसवीर सिंह ई- रिक्शा चलाता था। बताया कि रविवार देर रात वह गांव के समीप जंगल में गया। वहां किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने कई बार अपने पिता के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन, संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद युवक ने एक परिचित को फोन कर आत्महत्या करने की जानकारी दी और परिजनों को सूचित करने के लिए कहा। जिसके बाद परिजन जंगल की ओर दौड़ पड़े लेकिन, तब तक जितेंद्र की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक जहरीली गोलियों का पैकेट और एक खुला पैकेट बरामद हुआ है। कार्यवाहक थाना प्रभारी जोर सिंह के ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, फिलहाल युवक के आत्महत्या करने के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
परिजनों को नहीं जानकारी जितेंद्र ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम
जितेंद्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आखिर जितेंद्र ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका जवाब परिजनों के पास भी नहीं है। शव घर पहुंचने के बाद घर पर पूरे लोगों का तांता लगा रहा। अचानक से जितेंद्र के जहर खाकर आत्महत्या कर लेने की बात किसी के गले नहीं उतर रही है।
