राहत भरा पल : पशु-पक्षियों की लैब से रिपोर्ट आई, कहीं से बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं
कानपुर : कानपुर प्राणि उद्यान के अतिरिक्त शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के पोल्ट्री फार्म से पक्षियों के सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गये थे जिसकी रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हो गई है। कहीं से बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएन्जा) की पुष्टि नहीं हुई है जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
कानपुर नगर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आईडीएन चतुर्वेदी के मुताबिक आईवीआरआई. इज्जत नगर बरेली को भेजे गये सैम्पल में से शहरी क्षेत्र के 78 सैम्पल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 214 सैम्पल की रिपोर्ट सोमवार को प्राप्त हो गयी है जो सभी एवियन इन्फ्लूएन्जा मुक्त नकारात्मक (निगेटिव) पाये गये हैं। शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में पक्षियों की अस्वाभाविक मृत्यु नही हुई है। जनपद के किसी भी क्षेत्र में पोल्ट्री या पोल्ट्री उत्पाद के विपणन एवं आवागमन पर जिला प्रशासन कानपुर नगर द्वारा प्रतिबन्ध नही लगाया गया है।
बताते चलें कि बीते दिनों गोरखपुर से इलाज के लिए कानपुर चिड़ियाघर लाये गये बब्बर शेर पटौदी की मौत हो गई थी। उसके बाद एक बतख और एक मोर की मौत हुई तो हड़कंप मच गया। चिड़ियाघर के कर्मचारियों के भी सैंपल लेकर लैब में भेजे गये थे लेकिन सभी सैंपल निगेटिव पाये गये हैं।
यह भी पढ़ें:- कानपुर : पेड़ गिरने से सिविल लाइंस में 10 घंटे गुल रही बिजली, दो कार क्षतिग्रस्त
